भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की मानिकपुर (समालकोट) गांव में बुधवार की सुबह संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थानाध्यक्ष चौरी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मानिकपुर ग्राम पंचायत के समालकोट गांव में हृदय नारायण दुबे का उनके सगे भाई राजपति दुबे के साथ काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा था। बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। आरोप हैं कि इसी बीच छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया।
उधर हृदय नारायण दुबे का कहना है कि आए दिन वह हमारे दरवाजे पर जाकर खटखटाते हैं। दरवाजे पर लाठी डंडे से वार भी करते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इस घटना के बारे में चौरी चौकी में तहरीर भी दिया था। अपनी जान का खतरा भी बताया था। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। था जिससे बुधवार को यह घटना घटित हुई। चौरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है





