उत्तर प्रदेश

नौजवानों ने लंगरे आम का आयोजन किया।

नौजवानों ने लंगरे आम का आयोजन किया।
*आज का नौजवान किसी को भी भूखा प्यासा नहीं देख सकता*
*अहले बैत पर पानी खाना बंद करके ज़ुल्म की इंतेहा किया। (हाफ़िज़ ज़ैनुल आब्दीन* )

आज रात 07:00 मोहल्ला सिविल लाइन जलालपुर भदोही में अकीदत मंदो ने शहीदे आज़म ईमाम हुसैन और उनके साथ तमाम 72 शोहदाएं कर्बला वालो की याद में एक लंगर का आयोजन किया था। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत किया और लंगर का लुत्फ उठाया और शरबत भी खूब पिया गया और लंगर खिलाते व शरबत पिलाते समय नौजवानों के अंदर खिदमत का एक जज़्बा देखा गया उनके खिदमत से एक झलक आ रही थी। मोहल्ले के ही हाफ़िज़ ज़ैनुल आब्दीन ने बताया की कर्बला में अहले बैत को भूखा प्यासा सताया गया था। और ज़ुल्म की इंतेहा यज़ीदियों द्वारा की गई थी जो आज तक किसी के साथ नहीं हुआ । लेकिन आज का कोई नौजवान किसी को भी भूखा प्यासा नहीं देख सकता । इस मकसद से नौजवानों ने लंगरे हुसैन का आयोजन किया। लंगर तकसीम करने में मुख्य रूप से मुन्नू शाह,शहाबुद्दीन शाह, रियाज हाशमी,मेराज हाशमी, छेदी शाह,छोटू शाह, शिबू शेख, गुड्डू मंसूरी,गुड्डू शाह,सरफराज हाशमी,राजा शाह,मकबूल शाह,सद्दाम हुसैन हाशमी, और भी बहुत सारे नौजवान मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top