उत्तर प्रदेश

नाट्य कृति एक इरादा के मुख्य अंश

नाट्य कृति एक इरादा के मुख्य अंश

बिहान आवासीय बालिका विद्यालय निर्माण श्रमिक फ़तूपुर भदोही हुआ कार्यक्रम का आयोजन ।।
स्वक्छ्ता हमारे जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंश की तरह है । हम जाने – अनजाने स्वक्छ्ता से सम्बंधित अनेक चीजों को अनदेखा कर देते है,जो कि हमारे लिए हानिकारक हो जाती है । स्वक्छ्ता की जिम्मेदारी शासन / प्रशाशन कि नहीं है बल्कि हम सबकी है ।
हमें अपने लिए स्वक्छ्ता का ध्यान नहीं रखना है बल्कि दूसरो के लिए भी ध्यान रखना चाहिए । यदि हम ऐसा करेंगे तो अपने लिए स्वक्छ्ता खुद ब खुद हो जाएगी ।
इन्हीं विचारो पर केंद्रित है ये नाटक “एक इरादा”
इसमें स्वक्छ्ता न रखने पर होने वाली समस्याओ और उनके निवारण के बारे में बतलाया गया है ।
जैसे कि सड़क पर समय बेसमय कूड़ा का फेका जाना । पान खाकर सड़क पर कहीं भी थूक देना, गुटका और तम्बाखू को खाना और उनके पाउच को सड़क पर फेक देना । पूजा – पाठ की सामग्रियों को नदी में बहाना । घरो के शौच को नालियों से जोड़ देना इत्यादि हैं ।
प्रस्तुत नाटक ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी द्वारा लिखा एवं निर्देशित किया गया है l इसका मंचन पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से बिहान आवासीय बालिका विद्यालय ( निर्माण श्रमिक ) फत्तू पुर भदोही में रंगयात्रा, लखनऊ के कलाकारों द्वारा किया गया है । इस कार्यक्रम के समन्वयक श्री अरबिंद नारायण मिश्रा है । श्री ओम प्रकाश सिंह जी नदेशक पंजाबी अकादमी जी पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैँ ।
विद्यालय अधीक्षिका श्रीमती सावित्री की उपस्थित उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की टीम का छात्राओं द्वारा बनाए गए बुके देकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम में इंद्रजीत तिवारी द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में एवं श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय अधीक्षिका श्रीमती सावित्री जी,दीप्ति सिंह,अनीता पांडे, अर्चना मौर्य,रेखा यादव,आशा पटेल, सरिता,चंदा,दशा सुमेर, दीपक सोनकर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top