कोतवाली के पास उषा टावर में चोरी
*बेसमेंट से चौथी मंजिल तक के ताले तोड़कर 5 लाख के समान पर हाथ साफ।*
भदोही। भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में स्थित उषा टावर में चोरी की वारदात सामने आई है चोरों ने टावर के बेसमेंट से लेकर चौथी मंजिल तक के सभी ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपए की कीमती सामान की चोरी की मिर्जापुर निवासी विनय मिश्रा ने 6 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे टावर पहुंचकर चोरी का पता लगाया टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित संचालक कार्यालय के पिछला शटर टूटा हुआ मिला। चोरों ने टावर की सभी मंजिलों के ताले तोड़े थे। औराई थाना प्रभारी राम सरिख गौतम ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





