पंपिंग सेट मशीन पर चोरी का पर्दाफाश , चार आरोपी गिरफ्तार
चोरी का पंपिंग सेट मशीन(टूल्लू) हुआ बरामद
सुरियावां। दुर्गागंज थानाक्षेत्र के सदलूबीर बाजार में शुक्रवार की रात पंपिग सेट पर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रविवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। दो दिन के भीतर हुई चोरी की घटना का खुलासा होने से क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर प्रसन्नता जताई है।
दुर्गागंज थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी ने रविवार को बताया कि 17.01.25 की रात सदलूबीर बाजार में स्थित पंपिंग सेट मशीन पर चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस की टीम गठित करके खुलासे का निर्देश दिया गया था। पुलिस के मुताबिक गंगारामपुर गांव के पास से चोरी की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रविकुमार गौतम पुत्र सुरेश गौतम, सुशील बिंद पुत्र रामजी बिंद, सूर्यप्रकाश बिंद पुत्र संतोष गौतम, लवकुश बिंद पुत्र भाईलाल बिंद निवासीगण गौरा(सदलुबीर) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का 3 टूल्लू मशीन बरामद किया गया है।
दुर्गागंज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्यनारायण सिंह यादव, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल रामजी सिंह,हेड कांस्टेबल जलालुद्दीन,हेड कांस्टेबल संजय कुमार, महिला कांस्टेबल कृति सचान शामिल रहे।





