भदोही जिले के कोइरौना क्षेत्र के कटरा में सोमवार की सुबह दलित किशोर का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में टेला रोड पर स्थित बेल्डिंग की दुकान में दुकान मालिक दिनेश दलित (18) मृत पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग जाएगा।
बताया जाता है कि शिवबाबू दलित का कटरा टेला मार्ग पर टैक्टर ट्राली बनाने की दुकान है। शिवबाबू के पांच लड़के हैं सभी अपनी दुकान में ही काम करते हैं। सबसे छोटा बेटा दिनेश दुकान की सारी जिम्मेदारी देखता था। रविवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह दुकान पर आकर सो गया। उससे थोड़ी दूरी पर ही उसके पिता शिवबाबू भी सोये थे। सोमवार की सुबह देर तक न उठने पर पिता जगाने पहुंचे तो उसे मृत देखकर उनके होश उड़ गए। जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक भी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि घटना के विषय में कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।





