उत्तर प्रदेश

बारात में चोरी हुई बाइक बेचने पहुंचा चोर

बारात में चोरी हुई बाइक बेचने पहुंचा चोर

*कोइरौना पुलिस ने मठहा चौराहे से किया गिरफ्तार।*
भदोही। भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। मठहा चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।उसके पास से चोरी की हीरो बाइक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घटना 15 जून की है।अमन कुमार प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि ग्राम भावापुर में एक बारात समारोह के दौरान उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी। कोइरौना थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश और एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 7-8 जून की रात उसने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी बाइक लेकर बेचने के लिए। मठहा आया था।मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की बढ़ोतरी की गई है।पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है ।साथ ही उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि की जांच भी कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top