जो लेंगे सुबह की हवा उनको नहीं लेनी पड़ेगी दवा – हाजी अब्दुल अजीज
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डा. एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पर्यावरण को स्वच्छ व शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश देते हुए साइकिल यात्रा शहीद तिराहा,कालीदेवी,गोपपुर, सीताबाबा,जगन्नाथपुर,डेरवा, मूलापुर होते हुए बर्जीखुर्द समाजसेवी हाजी अब्दुल अजीज के आवास पर पहुंची। हाजी अब्दुल अजीज के साथ समाजसेवी मोहम्मद फारूक ने यात्रियो का स्वागत किया।
कहा कि स्वास्थ्य अनमोल धन है और इस धन को बचाए रखने के लिए सुबह उठकर योग व्यायाम कोई खेलकूद करना चाहिए।पर्यावरण की देखभाल जरूरी है।आसपास के काम साइकिल से या पैदल करें। इससे हमारा काम भी होगा शरीर का व्यायाम भी होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
साइकिल यात्री बर्जी खुर्द, गंगापुर, बर्जी कलां, सेमरा के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए राजकीय नवीन हाईस्कूल बर्जी में इसका समापन किया।
साइकिल यात्रा में इश्तियाक उर्फ बालाजी,समीर, शाहनवाज,आर्यन,सरफराज, कमलेश,महमूद,अबरार, राजीव,सीताशरण,कार्तिक, महेंद्र,इमरान, इम्तियाज़, प्रमोद, हुरैरा, साहिल, रेहान,रौनक, गुलाम रज़ा,सीपतैंन, सूफियान, शिबू,अमस,सैफ,आदिल, फरीद, फरदीन समेत अन्य शामिल रहे।





