दुकानदार को चकमा देकर ठगे हजारों रुपए।
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के अमवां निवासी सूरज गौड़ पुत्र संतोष गौंड की दुकान पर पहुंचा व्यक्ति 4040 रुपए की ठगी कर निकल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सूरज गौड़ पुत्र संतोष गौंड जो की मोबाइल शाप की दुकान के साथ ही पैसे की लेनदेन का भी कार्य करता है।दिन मंगलवार को शाम 6 बजे के लगभग एक व्यक्ति आया और बोला की हम आपके खाते में 3030 रुपए डाल देते है हमे पैसे दे दो हमारे खाते में 15 मिनट बाद पैसा आया हमने उसे दे दिया दुबारा फिर उसने 3030 डलवाया और दुबारा मैसेज देर में आया मैने उसे फिर रुपए दे दिए इसी तरह 4040 रुपए डाले और मैसेज नही आया और वह यह कहते हुए चला गया की अभी मैसेज आ जाएगा मैसेज रात तक नहीं आया तो हमने फोन किया तो वह बोला की नेटवर्क का प्रॉब्लम है नही आया आ जायेगा उसके बाद सुबह फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा है। हमारे साथ फ्रॉड हुआ है। थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया है।





