उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की गोपीगंज पुलिस व एसओजी के साथ गुरुवार को हुई संयुक्त मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि गोपीगंज, एस.ओ.जी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में 03 अंतर्जनपदीय
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुनील कुमार सरोज पुत्र फूलचंद सरोज, रमेश कुमार सरोज पुत्र तुलसीराम सरोज निवासीगण कुंडा प्रतापगढ़ व मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन पुत्र दीनमोहम्मद निवासी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी बदमाशों पर भदोही, कौशांबी, रायबरेली व प्रयागराज जैसे जनपदों में कुल दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त सुनील कुमार सरोज के बाएं पैर में घुटने के नीचे व रमेश कुमार सरोज के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है। घायल अभियुक्तों को ज्ञानपुर स्थित जिला अस्पताल से समुचित ईलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है







