ईंट भट्ठे पर लोडिंग करते समय तीन बाल श्रमिक मुक्त कराए गए
भदोही। जिले के कोइरौना क्षेत्र में मंगलवार की शाम श्रम विभाग एवं
एएचटीयू की संयुक्त कार्यवाही में तीन बाल श्रमिक मुक्त कराए गए।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू ) व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। कोइरौना थाना क्षेत्र में एक ईट भट्टे पर ट्रैक्टर पर ईंट लोडिंग का कार्य करते हुए तीन बाल/किशोर श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि ईंट भट्टा संचालक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम प्रतिशोध एवं विनियमन अधिनियम 1986 की धारा (3) व (3 ए) के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर
न्यायालय बाल कल्याण समिति/न्यायपीठ द्वारा एएचटीयू व पुलिस टीम को निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन भदोही में संरक्षित कराएं। श्रम विभाग को भी विधिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं





