अवैध शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की गोपीगंज थाना पुलिस व एफ.एस.टी. की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात्रि में चेकिंग के दौरान तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गुरुवार की रात्रि में थाना गोपीगंज व एफ.एस.टी. की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड, मार्ग से अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। शराब तस्करों के कब्जे से 572 पाउच 180 एमएल (102.960 लीटर) 8 पीएम स्पेशल व ऑफिसर च्वाइस अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बताई गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों धीरज कुमार (30) पुत्र स्व0 कृष्णा प्रसाद, श्रीराम कुमार (32) पुत्र सुरेंद्र महतो निवासीगण जमुनी चक, थाना बाढ़, जनपद पटना व पप्पू कुमार (23) पुत्र नगीना यादव निवासी हरदियाल बीघा, थाना बेल्छी, जनपद पटना (बिहार) के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पशु तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार में महंगे दाम में बेच कर भारी मुनाफा कमाते थे।





