बाइक और स्कूल वैन की टक्कर में तीन लोग घायल
भदोही।गुरुवार सुबह मोंढ चौकी क्षेत्र के हरीपट्टी गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन (मैजिक वाहन) और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है।
घायलों में 30 वर्षीय अश्वनी यादव, 22 वर्षीय सूरज यादव और सायन्स यादव (डेढ़ वर्ष) शामिल हैं। हादसे में अश्वनी यादव को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि सूरज यादव और मासूम सायन्स को मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अश्वनी यादव अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को इलाज कराने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे के समय वैन में बैठे स्कूली बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मैजिक वाहनों का प्रयोग स्कूली बच्चों को ढोने के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है, जबकि नियमों के तहत यह प्रतिबंधित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो







