लकड़ी से लदा ट्रैक्टर पलटा
*तेज रफ्तार के चलते नियंत्रित हुआ एक की मौत तीन घायल।*
भदोही। भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बनकट गांव के पास हुआ लकड़ी से लदा यह ट्रैक्टर धन तुलसी के इलाके से जंगीगंज की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे बनकट गांव के पास पहुंचते ही वाहन बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया ।हादसे के बाद चालक मौके से फरार। मृतक की पहचान दरवाजे गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू बनवासी के रूप में हुई है। दुर्घटना में 28 वर्षीय मुलायम बनवासी, 32 वर्षीय रमेश बनवासी और 36 वर्षीय सुरेश बनवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ज्ञानपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गुड्डू बनवासी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर कोइरौना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का अनुसार ट्रैक्टर तेज गति से चल रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती बरतने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







