उत्तराखण्ड

साढ़े तीन लाख की अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ​का नशा तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने साढ़े तीन लाख कीमत की अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा झिमार तिराहा, सल्ट के पास 3 युवकों की चेकिंग की गई। इस दौरान अमन, उम्र- 18 वर्ष, पुत्र सुरेश सिंह, गौरव कुमार, उम्र- 19 वर्ष पुत्र बीर सिंह एवं अजय कुमार, उम्र- 27 वर्ष पुत्र धरमपाल के कब्जे से कुल 23.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। तीनों आरोपी निजामगढ़, पतरामपुर, उधमसिंहनगर के रहने वाले हैं।
तीना आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बरामद गांजा की कीमत 3,54,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, एएसआई मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, राजेश प्रसाद, विपिन पांथरी व कांस्टेबल हेमंत मनराल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top