उत्तर प्रदेश

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

भदोही जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि में चेकिंग के दौरान राहगीरों से लूट व छिनैती करने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विपिन कुमार शर्मा निवासी काशीपुर थाना व जनपद भदोही द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि
2 मार्च 2025 को प्रातः घमहापुर, जाहिदपुर मार्ग पर
बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। मामले में पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार की रात में भदोही थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में कुदौला-याकूबपुर पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित वीवो एंड्राइड मोबाइल व तीन अन्य मोबाइल, चोरी की अपाचे मोटर साइकिल व एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अतीक अहमद (22), हारिस (20) व मकसूद (21) के रूप में की गई। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश भदोही शहर कोतवाली के ही विभिन्न मुहल्लों के बताए गए हैं। गैंग लीडर अतीक पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top