उत्तर प्रदेश

जल निकासी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर टावर पर चढ़े तीन युवक

जल निकासी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर टावर पर चढ़े तीन युवक

काम शुरु होने के आश्वासन पर पांच घंटे बाद टावर से उतरे

विकास खंड ज्ञानपुर के गिराई गांव में बारीश व गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात न मिल पाने से परेशान गांव के ही तीन युवक अभिषेक गुप्ता,अंकित गौड़ व मुन्ना मौर्य ,शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मोबाइल के टावर पर चढ़ गए।सूचना पर गोपीगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई उनको नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन टावर पर चढ़े युवक अपनी मांग पर अड़े रहे। युवाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत 2018 से हम अपनी मांगों को जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। विधान सभा व लोक सभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की तो जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर आश्वासन देकर चुनाव को संपन्न कराया बावजूद उसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।टावर पर चढ़े युवकों का कहना है की सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन कोई कार्य नहीं जब तक हमारी जायज मांगे नहीं मानी जाती हम नही उतरेंगे।लगभग पांच घंटे बाद तहसील दार संजय सदर संजय कुमारव प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर उनको समझा बुझा कर उतारने का प्रयास शुरु कियाl सोमवार से काम शुरु करने के आश्वासन पर लगभग दो बजे तीनो युवक नीचे उतरे जिन्हे थाने ले जाया गया हैl काम शुरु कराने के पूर्व जल जमाव से मुक्त करने के लिए आस पास के खेत के मेड़ को काट दिया गयाl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top