उत्तर प्रदेश

देश को विकसित बनाने के लिए सब का स्वस्थ होना जरुरी – डा. एस एस यादव

देश को विकसित बनाने के लिए सब का स्वस्थ होना जरुरी – डा. एस एस यादव

भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व बड़ा चौराहा गोपीगंज से स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।

यात्रा में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस. एस.यादव ने कहा कि सुबह के व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और जब हम स्वस्थ रहते है तो बीमार नहीं पड़ते, दवा वगैरह के खर्च से बचते है और आर्थिक रूप से मज़बूत बनते है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा.स्वप्निल सिंह ने कहा कि सुबह के व्यायाम का पसीना शरीर से ज़हरीले तत्वों को निकालता है जिससे शरीर की सफाई हो जाती है और सारे अंग बेहतर काम करते हैं।
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए साइकिल यात्री गोपीगंज चौराहा से पड़ाव, चक पड़ौना,कौलापुर,धनापुर दक्षिणी,सुजातपुर,बिहरोजपुर का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए बिहरोजपुर सीताराम मंदिर पर इसका समापन किया।

साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, अजय बिन्द,अशोक शुक्ला, प्रदीप शुक्ला,उमेश त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी,रमेश त्रिपाठी, सत्यम शुक्ला, फ़िरोज़ अंसारी, मो साहिल,अबरार हाश्मी, अजहर अंसारी,राजीव जायसवाल,आज़म अंसारी,मैनू अली, इम्तियाज़ अहमद आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top