उत्तर प्रदेश

जनपद के आला अधिकारियों को भी नही पहचानते टोल कर्मी

जनपद के आला अधिकारियों को भी नही पहचानते टोल कर्मी

मैनेजर दबंगई से चला रहा टोल

पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर के साथ टोल कर्मियों ने की अभद्रता

शांति भंग में तीन टोल कर्मियों का हुआ चालान

गोपीगंज लालानगर टोल पूर्व से ही अपने करतूतों के लिए काफी प्रसिद्ध है। टोल पर जनप्रतिनिधियो समेत जनपद के आलाअधिकारियों के साथ अभद्रता खुले आम करना कर्मचारियों की आदत पड़ चुकी है। ताजा मामला है शनिवार को दोपहर जनपद की एक आलाअधिकारी अपने निजी वाहन से वाराणसी की तरफ जा रही थी जिस दौरान टोल पर चालक के द्वारा परिचय बताने यहां तक कि आई कार्ड दिखाने के बाद भी मनबढ़ टोल कर्मी चालक से अभद्रता करते रहे। सूचना गोपीगंज कोतवाली पहुची मौके पर पहुचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह टोल कर्मी योगेश तिवारी एपीएम, टीसी राजेश सिंह परिहार,प्रिंस सिंह को पकड़कर थाना ले जाया गया जहाँ से तीनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया। वही लोगो मे टोल मैनेजर को लेकर चर्चा का विषय बना रहा कि कर्मचारियों को दबंगई से टोल चलाने का निर्देश मैनेजर दे रखा है। बताते चले पूर्व में कई जनप्रतिनिधियो को भी लालानगर टोल पर जिल्लत झेलना पड़ा है। अब बात करे टोल की तो जिस टोल पर आलाअधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ वर्ताव इतना गन्दा है तो आम पब्लिक के साथ कैसा होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top