उत्तर प्रदेश

एअर इंडिया हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजली

एअर इंडिया हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजली

कैंडल मार्च निकाला, मृतकों के प्रति व्यक्त दी संवेदनाएं ।

गोपीगंज —–
गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत पर पूरे देश में शोक है। इसी क्रम में शनिवार को देर शाम अपना दल एस के कार्यकर्ताओ ने कोतवाली गोपीगंज नगर के मिर्जापुर तिराहे से कैडिंल जुलूस निकाल कर राजमार्ग होते हुए शहीद स्मारक पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष हरिलाल पाल, नगर अध्यक्ष वीर बहादुर डब्बू, आशीष गुप्ता सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर अध्यक्ष वीर बहादुर डब्बू ने कहा कि यह हादसा केवल विमान में सवार लोगों तक सीमित नहीं रहा, आसपास के कई नागरिक भी इसकी चपेट में आए। देश ने एक साथ 250 से ज्यादा लोगों को खो दिया है। यह उन परिवारों के लिए भी असहनीय पीड़ा है, जिन्होंने अपने अपने परिजन गंवाए हैं। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं है।

जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
अपना दल के नेताओं ने केंद्र सरकार से इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर कैंडल मार्च में शामिल दिनेश शर्मा ,सनी बिन्द, अरदास श्रीवास्तव, मुनिराज बिन्द, शाहिद प्रवेश अंसारी ,शिव शंकर तिवारी ,साहब लाल तिवारी, संतलाल बिन्द, रवि शंकर पाल ,पिंटू गुप्ता, अवधेश कुमार ,राजकुमार यादव, मनोज श्रीवास्तव, सनी प्रजापति ,अनूप बिन्द, अखिलेश यादव ,इंद्रेश शुक्ला सहित काफी लोग शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top