उत्तर प्रदेश

पहलगाम घटना में मारे गए निर्देशों को दी गई श्रद्धांजलि

पहलगाम घटना में मारे गए निर्देशों को दी गई श्रद्धांजलि

भदोही।  उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर जीआईसी इंटर कालेज में गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धां‌जलि दी गई। इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शोक सभा का आयोजन किया जहां आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
कैंडल मार्च जीआईसी इंटर कालेज परिसर से शुरू होकर ज्ञानपुर सरोबर तालाव तक जाकर समाप्त हुआ। रैली में मौजूद शिक्षक कर्मचारियों ने मुसीबत की इस घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। शिक्षकों का कहना था कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला कायरता की पराकाष्ठा है। देश इस हमले का जवाब अवश्य देगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाय। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब गुनहगार व उनके संरक्षकों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
इस मौके पर विजय पाल सिंह, राजेश यादव, त्रिभुवन सिंह, राकेश यादव, इबरार अहमद, राजेश बिंद, प्रदीप रॉय व अखलाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top