जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने भदोही नगर पालिका कार्यालय स्थित महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा के पास भारत पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को दीपक जलाकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया.
इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया…
इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष वसीम अंसारी जी ने कहा कि भारत पाक संघर्ष में कई वीर जवान व आम नागरिक शहीद हो गए.
कांग्रेस पार्टी के आहवाहन पर आज पूरे प्रदेश भर में “एक दीपक शहीदों के नाम” आयोजन किया जा रहा है.
इस परिपेक्ष में आज हम तमाम कांग्रेसजन यहां इकट्ठा होकर उन शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में शहीद जवानों की शहादत को कभी बुलाया नहीं जा सकता. आतंकवाद का खात्मा तथा देश के अवाम की सुरक्षा की गारंटी के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है. देश आशा एवं उम्मीद करता है कि शांति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सीजफायर से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास शांति की बहाली और विकास का अवसर मिलेगा.
इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि विशेषकर अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा सहित जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन पर सरकार को अपना पक्ष रखना चाहिए। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी ने विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक की मांग करी है।
इस अवसर पर दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, मसूद आलम, मुशीर इक़बाल, त्रिलोकी नाथ बिन्द, सुरेश गौतम, सुबुक तगीन अंसारी, नाज़िम अली, समशीर अहमद, शिव पूजन मिश्रा, शक्ति मिश्रा, सरफ़राज़ अहमद, संदीप दूबे, विनोद गौतम, सुमित शुक्ला चिंटू, राकेश पाल, स्वालेह अंसारी, सुरेश चौहान,आज़ाद हुसैन,इज़हार अंसारी, फरीद कुरैशी, नफीस शाह, अकबर अंसारी, फैयाज अहमद उर्फ़ शानू खान, संतोष धोबी, मेराज शाह, मोनिश अंसारी, इरफ़ान अंसारी, शमशाद अंसारी, वकार अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, नफीस अंसारी, राजा शेख,तौसीफ़ अंसारी, मनीश दूबे समर अंसारी, समीर अंसारी, नवेद अंसारी, मो अतस, मो आकिब राम कुमर पाल, नागेंद्र राय, नौशाद, शाहबाज़ खान, इत्यादि लोग उपस्थित रहें.





