भदोही। मोदी सरकार के दृढ़ निश्चय के बल पर भारतीय सेनाओं के पराक्रम और शौर्य के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सेना के सम्मान में उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए भाजपा गोपीगंज के मंडल अध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल के नेतृत्व में गोपीगंज के धीरपुर स्थित श्री शनि देव धाम मंदिर से बैदा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।श्री शनि देव मंदिर परिसर में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बलिदानियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इसके उपरांत ग्रामीणों संग हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय,वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद,वीर बलिदानी अमर रहें जयकारों और तख्तियों के साथ बैदा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।मंडल अध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार संपन्न देश के ऊपर ऐसी कार्रवाई की गई,पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा गया,भारतीय वायु सेना के कार्रवाई से पाकिस्तान के लगभग प्रत्येक शहर के आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस को ध्वस्त किया गया।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाईलों ने पाकिस्तान को खैरात मिले अमेरिका चीन,तुर्की अन्य देश के हथियारों निष्प्रभावी और नष्ट कर दिया,जिससे जान माल की हानि ना के बराबर हुई।
भारत के पराक्रम और शौर्य को देखकर पाकिस्तान अंतिम में घबराकर युद्धविराम (सीजफायर) के लिए गिड़गिड़ाया,लेकिन अपने हरकतों से बाज न आने के कारण भारत सरकार और सेना द्वारा साफ साफ सख्त संदेश दिया गया है,कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा और भविष्य में और गंभीर कारवाई आतंकवाद समर्थित पाकिस्तान के ऊपर की जाएगी।
तिरंगा यात्रा में लालसाहब सिंह, संतोष सिंह,शुभम जायसवाल,अजय पांडेय, रमेश सेठ,आदर्श बिंद,अनुज निगम,आशीष तिवारी न अन्य ग्रामवासी सम्मिलित रहें।





