भदोही।भदोही जिले में सुबह 7:00 से झमाझम बारिश शुरू हो गई इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत पहुंचाई है। वहीं स्कूली छात्रों को विद्यालय जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिक्षकों को भी विद्यालय जाने के लिए बारिश में भीगना पड़ा। मर्चवार, खेमईपुर, मल्लूपुर, बभनौटी, बैरखास, उचेठा विसापुर, और ममहर, क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हुई है। बारिश करीब 3 घंटे तक लगातार होती रही। इससे विद्यालय जाने वाले छात्र और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश से किसान की फसलों में अच्छी वृद्धि हो रही है। किसान दिनेश यादव, जटा सरोज, रवि पटेल और श्याम सिंह ने बताया कि अच्छी बारिश हुई है। जिससे फसलों को लाभ होगा। अभी तक जल जमाव की स्थिति नहीं हुई है। लेकिन किसानों का कहना है कि अगर पानी इसी तरह बरसता रह गया तो जल जमाव की स्थिति बन सकती है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





