उत्तर प्रदेश

ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, कृषि यंत्र बिखरे

ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, कृषि यंत्र बिखरे
*गोपीगंज में हादसा, चालक खलासी बाल बाल बचे,लगा जाम।*
भदोही। भदोही के गोपीगंज कोतवाली के गिराई स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।यहां एक ट्रेलर ने कृषि यंत्र लेकर जा रहे ट्रक मैं पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। और कृषि यंत्र सड़क पर बिखर गए। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी बाल बाल बच गए। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई जानकारी के अनुसार मार्बल लेकर राजस्थान से बंगाल जा रहे एक ट्रेलर और प्रयागराज से वाराणसी की ओर कृषि यंत्र लेकर जा रहे एक ट्रक गिराई राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान मार्बल लगे ट्रेलर ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन की तरफ जा पहुंचा। वहीं ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक पर लदी कृषि यंत्र पर सड़क पर गिर कर चारों ओर बिखर ग इससे यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक गिरधर सिंह 30 और खलासी सुखबीर सिंह 20 जो अजमेर के निवासी है ।तथा ट्रक चालक सुरक्षित बच गए। किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित था। सुबह क्रेन मौके पर पहुंची ।और क्षतीग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो गई।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top