उत्तर प्रदेश

एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर छलपूर्वक पैसा चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर छलपूर्वक पैसा चोरी करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर छलपूर्वक पैसा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रूपए नगद तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बताया जाता है कि 8 अगस्त 2024 को सायं पीड़ित करन तिवारी निवासी चकटोडर, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने साथी के साथ कस्बा ज्ञानपुर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसा निकाल रहे थे कि पैसा मशीन से बाहर नहीं आया। इसी दौरान दो युवक एटीएम कक्ष में घुसकर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पीड़ित का पांच हजार रूपए चोरी कर लिए। पीड़ित द्वारा तत्परता पूर्वक दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छल पूर्वक एटीएम मशीन से पैसा चोरी करने के दोनों आरोपियों सुनील कुमार (25) पुत्र शिवपूजन भारती निवासी हरीपुर सैदाबाद, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज व अल्तमस (28) पुत्र इमाम फारुखी निवासी बीदा सैदाबाद, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का पांच हजार नगद, चोरी में प्रयुक्त नुकीला औजार व हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top