उत्तर प्रदेश

नाबालिग किशोरियों को भाग कर ले जाने के मामले में दो गिरफ्तार

नाबालिग किशोरियों को भाग कर ले जाने के मामले में दो गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नाबालिग किशोरियों को बहला-फुसलाकर भाग ले जाने के दो अलग-अलग मामलों में लड़कियां सकुशल बरामद,आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिले के थाना ऊँज क्षेत्र अंतर्गत 7 जून 2024 को शिकायत की गई की वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब (17) को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। वादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को पुलिस ने
नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए
वांछित अभियुक्त सन्तोष कुशवाहा (21) पुत्र विन्ध्यवासिनी निवासी ग्राम लखनऊरी, थाना देवरिया कोठी, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) को मुखबिर की सूचना के आधार पर वायदा नगर मोड़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी घटना शहर कोतवाली की है जहां वादी द्वारा
शिकायत की गई कि आरोपी उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त समीम (25) पुत्र नईम, निवासी वार्ड नंबर 25 कजियाना, थाना व जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अपहृता पहले ही सकुशल बरामद की जा चुकी है

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top