घोसिया दो बाइक सवार आमने सामने
एक की मौत एक घायल
औराई थाना क्षेत्र लीलापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र गोविंदा 36,अपने पत्नी प्रियंका की दवा लेने कछवा बाजार अपने हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल से अपने चाचा रमेश 46 पुत्र सुक्खू राम निवासी लीलापुर कुनबी उधर बनारस की तरफ से तेज गति से आ रहे आशीष 23वर्ष पुत्र संजय उनके साथी संदीप 25पुत्र शिवचंद कही रीतेदारी से आ रहे मोटर साइकिल संदीप चला रहे थे तेज रफ्तार के साथ हेलमेट नहीं लगाए थे और फोन की घंटी बजने लगी और जेब से फोन निकाल रहे थे कछवा अपनी लेन से जा कटका पड़ाव पर दोनों मोटर साइकिल सवार में टकर होने से गोविंदा दूर डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी मौके पर मौत हो गई और सेकेंड मोबाइल पुलिस एंबुलेश से चारों को औराई ट्रामा सेंटर लाए जहां डॉक्टर ने गोविंदा को मृतक घोषित कर दिया कान से खून आने से आशीष वो संदीप को बनारस रेफर कर दिया और रमेश का इलाज ट्रामा सेंटर चल रहा है
वही सूचना पर पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया
गोविंदा की शादी पत्नी प्रियंका रो रोकर आज अगर दवा के लिए न भेजते तो यह देखने को न मिलता
गोविंदा को तीन लड़के एक लड़की बड़ा लड़का देवा 14,वर्ष
अर्जुन 10वर्ष लड़की 8वर्ष पांच माह काअभिराज है गोविंदा राजगीर मित्री का काम करते थे उनके साथ रमेश ने कहा कि दवा लेने के बाद हम लोग कछवा चौमाही एक साइड देखते है ठीक होने पर काम करते





