दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में मासूम सहित दो की मौत
भदोही जिले मेंदो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शनिवार की रात में प्रयागराज से आ रही आठ सवारियों से भरी बोलेरो आगे चल रही पिकअप गाड़ी में पीछे से धक्का मार दिया। दुर्घटना में सुशांत (6) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि बोलेरो सवार उसके पिता आलोक पुत्र प्रभु नाथ महतो व मां संध्या देवी निवासी इसवापुर, थाना इसवापुर, जनपद छपरा (बिहार) सहित कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के भदोही औराई मार्ग पर सर्रोई बाजार में तेज रफ़्तार दो चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नगर के इंदिरा मिल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल दुकानदार शिवम गुप्ता (19) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी सर्रोई थाना व जनपद भदोही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





