उत्तर प्रदेश

जिंदा बम सहित दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

जिंदा बम सहित दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

भदोही।  उत्तर प्रदेश  के भदोही जिले की औराई थाना पुलिस को शनिवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने देसी जिंदा सुतली बम व बम बनाने के उपकरण के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रोडवेज बस अड्डा औराई के पास से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के कब्जे से देसी जिन्दा सुतली बम व बम बनाने की अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। अपराधियों की पहचान शुभम यादव (20) पुत्र इन्द्रसेन यादव निवासी ग्राम कठारी व मोहित दूबे (22) पुत्र लक्ष्मीकान्त दूबे निवासीगण भवानीपुर थाना औराई जनपद भदोही के रूप में की गई। अपराधियों के कब्जे से एक बाइक, देसी जिन्दा सुतली बम, बम बनाने की सामग्रियां, सुतली का बंडल, माचिस की तीलियां, टेप, छोटी व बड़ी लोहे की कील, ग्राइंडर मशीन, हथौड़ा, दो बैटरी लीथियम, चार्जर, ब्लेड कवर, ब्लेड लगाने की चाभी व अन्य छोटे मोटे पुर्जे, एक परिचय पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, यूनियन बैंक का दो इण्टरनेशनल शापिंग डेविड कार्ड, दो अन्य क्रेडिट कार्ड व नेपाली करेंसी बरामद की गई। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों पर भदोही व वाराणसी जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top