भदोही में 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।
*महाराष्ट्र से पकड़े गये 10-10 हजार रूपये के ईनामी हिमांशु सिंह और ऊदल सिंह,बाइक चोरी और लूट में थे शामिल।*
भदोही। भदोही की सुरियावां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार रूपयेका ईनाम घोषित था। गिरफ्तार अपराधियों में गैंग लीडर हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू और ऊदल सिंह शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के अनुसार ,हिमांशु सिंह कानकपुर नेड़ी का रहने वाला है। ऊदल सिंह भीमसेनपुर का निवासी है। दोनों थाना सुरियावां क्षेत्र के रहने वाले है गैंग लीडर हिमांशु अपने गिरोह के साथ अवैध हथियारों से लैस होकर बाइक, चोरी लूट, राहजनी, के वारदातों को अंजाम देता था। 26 मार्च 2025 को थाना भदोही में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, जबकि एक अभी फरार है।हिमांशु सिंह पर भदोही जिले के विभिन्न थानों पर गैंगस्टर आर्म्स एक्ट,लूट,मारपीट,धमकी और बलवा जैसे 6 से अधिक मुकदमे दर्ज है। ऊदल सिंह पर भी गैंगस्टर,बलवा, लूट और गुंडा एक्ट सहित 7 अन्य गंभीर मामले दर्ज है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





