सेंट थामस स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
स्कूल के दो छात्र हिंमाशु व नैतिक ने जिले मे हासिल किया प्रथम स्थान
गोपीगंज। सेंटथामस स्कूल सी आई एस सी ई बोर्ड हाई स्कूल एवं आई एस सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गयाl स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र हिमांशु मिश्रा ने जहा जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया वही हाई स्कूल मे नैतिक अग्रहरि ने जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन कियाl
विज्ञान वर्ग में परीक्षाफल शत प्रतिशत प्रतिशत रहा,और वाणिज्य वर्ग में 95 प्रतिशत रहा। जिसमें 107 छात्रों में से 23 छात्रों ने विशेष योग्यता प्राप्त किया एवं 62 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की।
विज्ञान वर्ग में हिमान्शु मिश्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,ओम नारायण दुबे 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं कोमल यादव 92.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य वर्ग में अंश दुआ 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,तेजस अग्रवाल 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं प्रियान्शी बरनवाल 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आई सी एस सी ई बोर्ड (कक्षा-10) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहाl जिसमें 159 छात्रों में से 49 छात्रों ने विशेष योग्यता प्राप्त किये एवं 73 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की।नैतिक अग्रहरी 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,आयुश यादव व चन्द्रभुशण 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और हंशिका चौरसिया 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबन्धक सैम अब्राहम एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बृन्डा सैम ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दीl
जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गिराई श्री राम कालोनी निवासी हिमांशु मिश्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनो को दियाl उसकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए माता पुष्पा मिश्रा, पिता संतोष कुमार मिश्रा,बहन सौम्या मिश्रा, सोनी, राव्या ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कीl हिमांशु ने जेई बनकर देश की सेवा करने का संकल्प लियाl
हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पश्चिम मोहाल निवासी नैतिक अग्रहरि ने चिकित्सक बनकर देश की सेवा करने का संकल्प लियाl इस मौके पर उनके दादा सुंदर लाल दादी गीता देवी पिता मिथिलेश अग्रहरि माता गायत्री देवी, रतन लाल अग्रहरि,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल,अनिल, सतीश ने खुशी जाहिर कीl





