उत्तर प्रदेश

इंस्पायर अवार्ड के लिए एमए समद इंटर कॉलेज से चयनित किए गए दो छात्र

इंस्पायर अवार्ड के लिए एमए समद इंटर कॉलेज से चयनित किए गए दो छात्र

छात्रों की सफलता पर कॉलेज के प्रबंधक राशिद अंसारी ने दी उनको बधाई

उन्होंने कहा जनपद से सिर्फ 4 छात्र ही किए गए हैं चयनित, जिसमे एमए समद के शामिल हैं दो छात्र

भदोही। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इंस्पायर अवार्ड के योजनांतर्गत
चयनित किए गए विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश से 1940 विद्यार्थी स्वीकृत किए गए। सूची में भदोही के एमए समद इंटर कॉलेज के दो छात्र स्थान बनाने में कामयाब रहे। विद्यालय के दो बच्चों के चयनित होने पर जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के अध्यापकों सहित प्रबंधक ने दोनों बच्चों को इस सफलता पर बधाई दी।
इंस्पायर अवार्ड के लिए जनपद के 4 विद्यार्थी चयनित किए गए। जिसमें से दो छात्र एमए समद इंटर कॉलेज के है। जिसमें जुबैर अहसन का कक्षा 9 व जोबरान अंसारी कक्षा 8 के छात्र हैं। इंस्पायर अवार्ड से चयनित दोनों बच्चों को 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। दोनों छात्रों की सफलता से विद्यालय में जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित प्रबंधक राशिद अंसारी ने दोनों छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राशिद अंसारी ने कहा कि एमए समद इंटर कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कदम बढ़ रहा है। जो भदोही के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा। विद्यालय से पढ़कर निकले तमाम बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि एमए समद इंटर कॉलेज और यहां के शिक्षकों का नाम रौशन किया है। इन दोनों बच्चों ने भी विद्यालय का नाम रौशन किया है। मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर ये बच्चे भदोही को गौरवान्वित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अच्छी बिल्डिंग के साथ यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। पढ़ाई के साथ-साथ ही उनके नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है। ताकि उनको संस्कारवान बनाया जा सके। श्री अंसारी ने कहा कि
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस कोड हैं। सभी को फूल ड्रेस में व समय से पहुंचने के लिए हिदायत दी जाती है। एक अच्छे माहौल में बच्चें पढ रहे हैं। उनके उपस्थिति की भी जांच की जाती है। जिन बच्चों की उपस्थिति कम होती है। उनके अभिभावकों से शिक्षक बात करते हैं और उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि एमए समद इंटर कॉलेज में शिक्षा का एक अच्छा माहौल बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top