उत्तर प्रदेश

तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत

तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत
*भदोही में एक को बचाने गया दूसरा भी डूबा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।*
भदोही। भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पट्टी बेजाव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है । जानकारी के अनुसार गांव में रेलवे लाइन के किनारे स्थित तालाब में कई बच्चे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान 13 वर्षीय नितेश गौतम गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे उसे डूबता देख 14 वर्षीय राम गौतम ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वह भी डूब गया। दोनों बच्चों को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तालाब घर के पास ही था जिससे शोर सुनकर परिजन मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोर को बाहर निकल गया। लेकिन तब तक उनके सांसे थम चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सुरियावा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राम गौतम चार भाई-बहनो में दूसरे नंबर था। उसके पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाते हैं बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां चंद्रमा देवी बेहोश हो गई। वही रितेश गौतम पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था ।उसके माता-पिता दोनों विकलांग है और परिवार की आय का कोई अस्थाई स्रोत नहीं है। घर के छोटे बच्चे और अन्य सदस्य मजदूरी कर किसी तरह गुजारा करते हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान बेबी उपाध्याय ने जिला प्रशासन से अपील की है। कि दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए, ताकि इस विपत्ति की घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top