भदोही जिले के सीतामढ़ी सेमराधनाथ गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने पहुंचे दो किशोर गंगा की उफनती लहरों के बीच गहरे पानी में डूब गए। डूबे हुए किशोरों की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोईरौना थाना क्षेत्र के चेरापुर गांव निवासी दो किशोर सोमवार को सेमराधनाथ गंगा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गए। एनडीआरएफ की टीम डूबे हुए किशोर की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि चेरापुर गांव निवासी अनिल विश्वकर्मा का पुत्र राहुल विश्वकर्मा (18) अपने रिश्तेदार बिहार निवासी ऋषि विश्वकर्मा (17) जो लगभग एक सप्ताह पहले ही गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए बिहार से आया था। दोनों लड़के चेरापुर निवासी एक अन्य युवक रामकुमार विश्वकर्मा के साथ सेमराधनाथ दर्शन के लिए घर से बाइक से निकले थे। दर्शन से पहले बाइक को घाट पर खड़ी कर तीनों गंगा स्नान करने लगे। स्नान करते समय राहुल व ऋषि दोनों गंगा की उफनती लहरों के बीच गहरे पानी में चले गए। दोनों लड़कों को डूबते देख रामकुमार विश्वकर्मा ने शोर शराबा शुरू कर दिया। शोर सुनकर गंगा घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर जब तक किशोरों को बचाते तबतक दोनों गहरे पानी में जा चुके थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फोन कर एनडीआरएफ को बुलाया। भारी मशक्कत के बाद भी गंगा में डूबे दोनों लड़कों का कहीं अता-पता नहीं चल सका। जानकारी होते ही गंगा घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। लड़कों के परिजन भी गंगा घाट पर मौजूद हैं। लड़कों की तलाश जारी है।





