जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईट-पत्थर , मची अफरातफर
आधे घंटे तक होती रही मारपीट , दो महिलाओं का फटा सर
सुरियावां।थानाक्षेत्र के मतेथू गांव में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई और देखते-देखते ही देखते ईट-पत्थर चलने लगा। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते-देखते ही देखते भीषण मारपीट हो गई। इस घटना में एक ही पक्ष की दो महिलाओं का सिर फटने से महिलाएं अचेत होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां पहुंचाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर मोदनवाल के पैतृक आवास के सामने आबादी की जमीन है और इस आबादी की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है और यह मामला ज्ञानपुर के दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मतेथू गांव निवासी रामशिरोमणि मौर्या अपने तीन बेटों के साथ उक्त आबादी की जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे थे। इस निर्माण कार्य का गोपीचंद मौर्या ने विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। गोपीचंद मौर्या और रामशिरोमणि मौर्या के परिवार वालों के बीच आपसी कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई।
दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईट-पत्थर बरसाए गए जिससे गोपीचंद मौर्या के पक्ष की दो महिलाओं का सीर फट गया और महिलाएं अचेत होकर गिर गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी यूपी डायल 112 पुलिस और एम्बुलेंस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां पहुंचाया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना में गोपीचंद मौर्या के परिवार की रीता देवी(40) पत्नी भुपेंद्र मौर्या और आरती देवी (45) पत्नी राजकुमार सहित शुभम मौर्या नाम का युवक घायल हो गया है। इस मारपीट में घायल महिलाओं के सीर में अधिक चोट आई है।
घायलों को सीएचसी में भेजकर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।





