उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में दो युवक की मौत

सड़क हादसे में दो युवक की मौत
*आमने सामने से आ रही दोनों बाइक आपस में भिड़ी ,इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।*
भदोही। भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के गिरिया भाला बाजार में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीड़ गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शाम करीब 7:00 बजे की है। मुकेश (25) पुत्र शेषधर बिंद निवासी मल्लूपुर असनाव चौकी गिरिया भाला की तरफ से बभनौटी की तरफ आ रहा था। इधर पिपरिस निवासी दो लोग पल्सर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे दोनों मोटरसाइकिल असंतुलित होकर आमने-सामने भीड़ गई । जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत औराई के ट्रामा सेंटर लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मुकेश बिंद को मृत घोषित कर दिया। मुकेश की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी। और उसका एक वर्षीय पुत्र है। वह परिवार के भरण पोषण के लिए भदोही एक निजी कालीन कंपनी में काम करता था। पल्सर सवार निवासी पिपरिस रविंद्र सरोज पुत्र स्वर्गीय झब्बू लाल उनके साथ नेपाली पुत्र धर्मराज सरोज उपरोक्त निवासी सवार होकर जा रहे थे। जिसमें रविंद्र सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी रामसरिख गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मुकेश बिंद के परिजन को दे दी गई है। साथ ही दूसरे पक्ष को भी एक्सीडेंट की सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top