उचक्कों ने झांसे में लेकर महिला को लाखों रुपए का लगाया चूना
सुरियावां।। स्थानीय नगर में बाजार करने आई एक महिला को उच्चक्को ने झांसे में लेकर लाखों रुपए की गहने एवं नगद लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की गुहार की है।
बरसठी थाना क्षेत्र के गहरपुर, करो बनकट निवासी मनीषा देवी पत्नी राजेंद्र बिन्द किसी कार्य बस सुरियांवा बाजार में आई थी। उक्त महिला नगर के तीराहे के पास खड़ी थी इसी बीच दो अनजान व्यक्ति आये और जेब में से रुमाल निकाल कर दिखाएं और दोनों व्यक्ति झांसे में लेकर मुझे मलेपुर के समीप निम कौड़िया तालाब के पास ले गए और कान का सोने का झुमका, मंगलसूत्र, एंड्रॉयड फोन तथा नगद ₹500 लिया था ले लिया। और फरार हो गए। भुक्त भोगी महिला ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।





