भदोही। ज्ञानपुर लेखपाल संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कामेश्वर नाथ मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों लेखपाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपाल राघवेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया । संघ का आरोप है कि दश्वतपुर गांव से राघवेन्द्र कुमार को कुछ लोगों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया । उन्होंने खुद को एंटी करप्शन टीम का सदस्य बताया ।
संघ के अनुसार, लेखपाल ने किसी से कोई भी रिश्वत नहीं मांगी थी फिर भी उन्हें औराई थाने ले जाया गया । वहां एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज करा दिया।
लेखपाल संघ का कहना है कि राघवेन्द्र कुमार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि इस तरह कार्यवाही से जिले के सभी लेखपाल खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट





