घोसिया में नाली की सफाई को लेकर अनोखा विरोध
*वार्ड 12 के लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन*
भदोही। भदोही के घोसिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 अली नगर में नागरिकों ने नाली की सफाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने नाली के गंदे पानी में खड़े होकर अपना विरोध जताया। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। लेकिन नालियों की सफाई नहीं हुई। यह मार्ग घोसिया मार्केट से नहरा तक जाता है। यह एक मुख्य मार्ग है ।जहां से रोजाना सैकड़ो लोग गुजरते हैं। नालियों की सफाई न होने से बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मोहम्मद अफजल मोहम्मद मुन्ना, रियाज अहमद ,और सद्दाम अली, सहित कई स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से नाली की जल्द सफाई करने की मांग की है। वजह जानने के लिए अधिशासी अधिकारी को दो बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





