सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकराई अनियंत्रित बाइक,एक की मौत एक घायल
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में गुरुवार तड़के एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकरा गई।हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । क्षेत्र के डुमरडीहा निवासी अमर(28) पुत्र शंकर अपने दोस्त कल्लू (26) पुत्र रवि कुमार के साथ पल्सर बाइक से बुधवार रात मनबसा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। गुरुवार तड़के लौटते समय झारोखुर्द गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गई। टक्कर के तेज आवाज़ सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि अमर की मौके पर ही मौत हो गई थी।,जबकि कल्लू गंभीर रूप से घायल पड़ा था। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अमर की सात साल पहले शादी हुई थी।उसका छह साल का 1 बेटा है।जबकि पत्नी अब अलग रह रही है। मृतक 4 भाईयों में तीसरा था ।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।





