यूपी पुलिस के जवान ने अमेरिका में जीते 4 मेडल
*भदोही के आरक्षी इरफान ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता।*
भदोही। भदोही के आरक्षी इरफान अहमद ने अमेरिका में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने अलबामा के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल जीते । इरफान ने 27 जून से 6 जुलाई तक चले इस टूर्नामेंट में एथलीट के 800 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, और 400 मीटर मैक्स रिले दौड़, में गोल्ड मेडल जीता साथ ही 3000 मीटर स्टेपल चेस दौड़, में सिल्वर मेडल हासिल किया। मंगलवार को इरफान ज्ञानपुर स्थित सरपतहा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इरफान नई बाजार अब्बास नगर जनपद भदोही के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग ने उन्हें सम्मानित किया है।
भदोही से जैनुलआब्दीन की रिपोर्ट।





