भदोही।खमरिया क्षेत्र के करेरुआ ग्राम निवासी वैद्य सुशील कुमार दुबे को आर्ष विद्या गुरुकुलम सायलोर्षबर्ग, पेंसिलवेनिया यू एस ए में जून 2024 में आयुर्वेद सेमिनार के लिए आमंत्रित किया गया है।वैद्य सुशील कुमार दुबे संप्रति में देश प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में आयुर्वेद संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। वैद्य सुशील कुमार दुबे करेरुआ ग्राम निवासी डॉक्टर महिमा शंकर दुबे के ज्येष्ठ पुत्र है तीन और छोटे भाई भी देश एवं विदेश के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसके पूर्व देश विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देकर ख्याति अर्जित कर चुके है। पिछले वर्ष आयुर्वेद पर विशेष व्याखान दक्षिण कोरिया , नेपाल समेत कई देशों में हो चुका है जहा इस हेतु विशिष्ट प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्राप्त हो चुका है । आयुर्वेद के प्रकांड विद्वान होने के साथ साथ नाड़ी परीक्षण में भी सिद्धहस्त है। काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में भी नाड़ी परीक्षण एवं आयुर्वेद सलाहकार के रूप में लोक कल्याण हेतु अपनी नि: शुल्क सेवाए दे रहे है। यू एस ए आमंत्रण पर क्षेत्र वासियों में अपार हर्ष व्याप्त है।होली पर्व पर पैतृक आवास करेरुआ पहुंचने पर बधाई देने वालो की भीड़ लगी रही। इसमें गाव के प्रधान दिनेश मिश्र, जयशंकर दूबे, डॉक्टर प्रभाकर द्विवेदी डॉक्टर सुनील दूबे डॉक्टर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी डॉक्टर सूरज दूबे राजकुमार द्विवेदी अधिवक्ता अजय दुबे अधिवक्ता अभय दूबे राजीव दुबे रवींद्र शिवम राघवेंद्र राहुल अश्विनी आशीष अभिनव दूबे आदि उपस्थित रहे। वैद्य सुशील कुमार दूबे असिस्टेंट प्रोफेसर, क्रिया शारीर विभाग,आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी





