भदोही कोतवाली में रिश्वत लेते दो दरोगाओं की वीडियो वायरल। एसपी ने किया निलंबित
भदोही। कोतवाली परिसर में दो दरोगाओं का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दोनों दरोगाओं को तत्काल निलंबित कर दिया है। वीडियो में सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष एक व्यक्ति से रुपए लेते नज़र आ रहे है। दिलशाद खान के हाथ में एक नोट 5 सौ दिख रहा है। पांच सौ का एक नोट और मांग रहे है। इसके बाद वह व्यक्ति सुभाष को भी एक नोट देता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक यह रिश्वत ज़मीन विवाद के एक मामले को निपटाने के लिए ली जा रही थीं। एसपी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच ए0एसपी को सौंपी गई है । जांच पूरी होने के बाद ही पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी।





