दुर्गागंज थाने के नए प्रभारी बने विजय प्रताप सिंह
*चोरी की घटनाओं पर रोक, और कानूनी व्यवस्था बनाने का लक्ष्य।*
भदोही। भदोही जिले के दुर्गागंज थाने में विजय प्रताप सिंह ने नए थाना प्रभारी के रूप में शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। दुर्गागंज क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बढ़ी चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में गस्त बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने को कहा है। विजय प्रताप सिंह ने जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दे। इससे समय पर कार्यवाही संभव हो सकेगी। ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले विजय प्रताप सिंह के आने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





