नाला निर्माण पर विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने जताया रोष। कई लोग मौजूद रहे।
भदोही। भदोही के मोढ़ बाजार में जल निकासी समस्या की व्यवस्था को लेकर बाजार वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियो ने नारेबाजी करते हुए बाजार में नाला निर्माण की मांग उठाई। बाजार वासियों ने बताया कि वर्तमान में बरसात के मौसम चल रहा है रुक-रुक कर हो रही है। बारिश से बाजार में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उनके घरों में पानी घुस जाता है ।इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बाजार में लगे हैंडपंप का पानी भी सड़क पर ही बहता रहता है। गर्मी के मौसम में भी सड़क पर पानी जमा रहता है। बारिश के इस मौसम में सड़क और रोड के किनारे जमा पानी मच्छरों की पैदावार का कारण बन रहा है। इससे मच्छरों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। बाजार वासियों ने मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करते हुए बाजार में नाला निर्माण की मांग की। विरोध प्रदर्शन में कृष्ण कुमार सोनकर, बसंत लाल ,राजा सरोज ,अशरफ अली ,राजा सोनकर, कमलेश गुप्ता ,कमला सोनकर, खलील अहमद ,और संतोष यादव सहित कई लोग शामिल थे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





