भदोही । जिले के डीघ विकासखंड क्षेत्र के नगरदह कोइरौना गाँव में बिजली व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कई वर्षों से बिजली की व्यवस्था नहीं है। आसपास के गांवों में बिजली की सुविधा उपलब्ध है।इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विभागीय और उच्चाधिकारियों से संपर्क किया । पत्र के माध्यम से भी समस्या को अवगत कराया। लेकिन अब तक गांव में बिजली की व्यवस्था नहीं की गईं है। इसके कारण पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि वे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। जिससे गांव में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था हो सके। उस पर जिलाधिकारी भदोही ने उनकी मांग पर बिजली व्यवस्था का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठें। विरोध प्रदर्शन में दिनेश, राजकुमार निषाद, रंजीत,लाल बहादुर,संजय, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।





