*सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
*महीनों से सड़क पर पड़ी है गिट्टी , जिम्मेदार बेखबर*
*दुर्गागंज।* अभोली ब्लाक के मतेथू गांव में बृहस्पतिवार को सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर महीनों भर पूर्व सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है और गिट्टी डालकर सड़क मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है। सड़क पर महीनों भर से गिट्टी पड़ा होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलनिकासी की व्यवस्था ना होने से लोगों के घरों में बरसात का पानी भर जाता है जिससे जीवकोपार्जन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदर्शन के माध्यम से सड़क की मरम्मत व जलनिकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
अभोली ब्लाक के मतेथू गांव में मुस्लिम बस्ती से होकर गुजरने वाली करीब 1 किलोमीटर की लोक निर्माण विभाग की सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है। यह सड़क सुरियावां-कलिंजरा रोड से ज्ञानपुर-दुर्गागंज रोड को जोड़ती है। इसी सड़क पर मस्जिद भी स्थित है जिसके चलते मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वाले नमाजियों को भी कीचड़युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक महीने पहले मरम्मत के लिए सड़क पर गिट्टी डाला गया था मगर गिट्टी डालकर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। सड़क पर गिट्टी पड़ा होने से खासतौर पर महिलाएं, बच्चों व बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को गांव की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करके नाला निर्माण व सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर इकबाल अंसारी , डॉ अलीहसन सिद्दीकी , बद्री प्रसाद अग्रहरि , मैनुद्दीन , फकरुद्दीन , मुस्लिम अंसारी , मुमताज , सैमुमिन अंसारी , गुलशन बानो , शकिना बेगम , फरीदा बेगम आदि मौजूद रहे।





