उत्तर प्रदेश

जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प

जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प
*अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत तीन गंभीर घायल,दो दर्जन लोगों पर केस।*
भदोही। भदोही के चौरी थाना क्षेत्र होरीलहा- दरुनहा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार सुबह पड़ोसी गांव के कपालडीह से आए दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील पटेल के घर पर हमला कर दिया । घटना उस समय हुई जब सुनील पटेल अपने घर तक जाने के लिये एक रिश्तेदार की जमीन में मिट्टी डलवाकर रास्ता बनवा रहे थे। लाठी डंडा से लैस हमलावरों ने परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।इस हमले में सुनील पटेल (40), उनके पिता राम बचन पटेल (70), और बेटी खुशी पटेल (16) गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज ज्ञानपुर के राजकीय अस्पताल में चल रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आईं हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित पक्ष ने कपालडीह गांव के झुन्नालाल, पन्नालाल, इंदल,अंगद समेत दो दर्जन अज्ञात-ज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुनील पटेल का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था।हमलावर धमकी देते हुए दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर चले गए । पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top