उत्तराखण्ड

5000 हजार रुपये के वांछित ईनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तारा

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वांछित ईनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

5000 हजार रुपये के वांछित ईनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तारा

जनपद बागेवर को नशा व अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके की पुलिप्स टीम द्वारा ईनामी अपराधी पर किया कड़ा प्रहारा

एनडीपीएस एक्ट के ईनामी वांछित अपराधियों पर बागेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यावाही।

उत्तराखंड। जनपद बागेश्वर को नशा मुक्त व भय मुक्त बनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेचर श्री चंद्रशेखर घोडके महोदय के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियस्त अपराधियो के विरुध शख्त से शखत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मु0FIR No- 04/2025 धारा 8/21 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र श्री आन सिंह निवासी ग्राम द्वारसी थाना व जनपद बागेश्वर जो कि दिनांक 08.01.2025 से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये थे, गिरफ्तार ना हो पाने के कारण माननीय न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध NBW जारी किया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रु0-5000/- का ईनामी धनराशि घोषणा की गयी थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 26.03.2025 को ताकुला रोड पौड़ीधार के निकट तपस्या होटल के समीप से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त स्मैक की तस्करी में कई समय से सक्रिय है जिसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में पूर्व से भी 04 अभियोग पंजीकृत है।

आपराधिक इतिहास –

1. FIR No-71/21 धारा 8/21 NDPS Act

2. FIR No-47/22, धारा 8/21 NDPS Act

3-FIR No-05/23 धारा 8/21 NDPS Act

4. FIR No-31/23 धारा 8/21 NDPS Act

• अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. अ०3०नि० दिनेश चन्द्र जोशी, कोतवाली बागेश्वर।

2. हे0कानि0 पूरन चन्द्र मठपाल, कोतवाली बागेश्वर।

3. कानि। नीरज वाणी, कोतवाली बागेश्वर।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top